There Is Definitely 4th Installment of Krrish, But Not Now
ऋतिक रोशन की सुपरहिट 'कृष' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'कृष 4' को लेकर अक्सर चर्चा तो होती है, लेकिन मामला इससे आगे नहीं बढ़ पाता है. फिल्म कब बनेगी और कब तक रिलीज होगी, इस बारे में अब तक कोई अपडेट नहीं है. ऋतिक के पिता राकेश रोशन • इस फ्रेंचाइजी के निर्माता-निर्देशक हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि 'कृष 4' फिलहाल ठंडे बस्ते में है.
इसकी वजह बताते हुए राकेश रोशन ने कहा कि कोरोना के बाद से फिल्म इंडस्ट्री की हालत खराब है. लोग पहले की तरह सिनेमाघरों में नहीं जा रहे हैं. इससे फिल्म निर्माताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर, युवाओं को अब 500-600 मिलियन डॉलर के बजट पर बनने वाली हॉलीवुड फिल्मों के सुपरहीरो पसंद आ रहे हैं. इसकी तुलना में उनका बजट महज 200- 300 करोड़ रुपए है. उन्होंने कहा कि 'कृष 4' जरूर बनेगी. फिल्म में 10 की जगह 4 एक्शन सीक्वेंस रखे जाएंगे, लेकिन सीन की क्वालिटी से समझौता नहीं करेंगे. फिलहाल बजट और अन्य चीजों के प्रबंध को लेकर सोच- विचार चल रहा है. संभवत: इस फिल्म पर अगले साल काम शुरू होगा.
No comments:
Post a Comment