Sunday, 6 August 2023

₹15 करोड से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है गदर 2

 ₹15 करोड से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' अगले शुक्रवार को सिनेमाघरों में लग जाएगी फैस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से चल रही है. इस फिल्म का अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' से सीधी टक्कर होने वाली है. इसके बावजूद बुकिंग के आंकड़ों से ट्रेड एनालिस्टों अनुमान लगा रहे हैं कि 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ से ज्यादा की शानदार ओपनिंग ले सकती है.

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है इसमें एक बार फिर सनी देओल का दमदार अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के वीट के अनुसार, पहले ही दिन 'गदर 2 के मल्टीप्लेक्स में 30,050 टिकटस बिके. इस साल की शुरुआत में आई शाहरुख खान स्टारर 'पठान' के बाद 'गदर 2' मास बेल्ट्स में बड़ी ओपनिंग ले सकती है. फिल्म क्रिटिक राज बंसल का कहा है कि यह फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ले सकती है. फिल्म को लेकर खासा बज बना हुआ है.


No comments:

Post a Comment