Monday 28 August 2023

Priya Roy : Sizzling Actress In Web Series

 Priya Roy is one of the best and very hot actress who appeared in various web series like Samay Yatra, Sauteli and etc in which she played a very bold avatar. She is just 25 years old and manage to create her own charm in series and she also have good Instagram followers.

Recently she appeared in web series Ilaaj where she has some intimate scene in hospital with her boyfriend which is really so hot and sexy, the scene between the two was about 10minute in length and I am very much sure that you will enjoy every second of it.


Here is some of the pics we have of Priya Roy which is hot and sexy. Lets have a look at these pics.

Tuesday 15 August 2023

Kabhi Yeh Kabhi Woh : New Web Series Aug 2023

कभी ये कभी वो वेब सीरीज एक आने वाली प्राइमप्ले वेब सीरीज है जो प्राइमप्ले मंच पर रिलीज होने वाली है। पोरस द्वारा निर्देशित और प्राइमप्ले क्रैचियंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, श्रृंखला कहानी अपनी दिलचस्प से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का वादा करती है।

सीरीज़ में मुख्य किरदार पीहू सिंह, प्रियंका चौरसिया और कायरा शेहगल ने निभाए हैं। पीहू सिंह ने परेशान प्रेमिका का किरदार निभाया है, प्रियंका चौरसिया ने पत्नी का किरदार निभाया है, और कायरा सहगल को माँ की भूमिका के लिए चुना गया है।

कभी ये कभी वो ग्रामीण भारत के एक विकृत परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जहां वे अजीब रीति-रिवाजों का सख्ती से पालन करते हैं। परंपरा के अनुसार, परिवार में नई महिला का आगमन पूरे घर की संपत्ति होती है। परिवार के सभी पुरुष और महिलाएं नई दुल्हन के साथ शारीरिक संबंध बना सकते हैं।


जबकि पीहू सिंह अजीब रिवाज से अनजान भाइयों में से एक से शादी करना चाहती है, उसका प्यार तब खतरे में पड़ जाता है जब एक भाई ने शहर में प्रियंका चौरसिया से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। जब वह पत्नी के साथ घर पहुंचा तो कहानी में मोड़ आ गया. आगे क्या होगा यह जानने के लिए प्राइमप्ले ऐप पर कभी ये कभी वो पूरी वेब सीरीज ऑनलाइन देखें।

Sunday 13 August 2023

OMG 2 : सिखाना तो चाहिए, पर सिखाएगा कौन?

OMG 2 Review, Story and Cast.

सितारे : पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार यामी गौतम, पवन मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल, आरुष वर्मा, ब्रिजेंद्र काला, विजय मिश्रा, क्षितिज पवार

राइटर-डायरेक्टर : अमित राय,

जॉनर : सटायर कॉमेडी ड्रामा

स्कूल-कॉलेज में बच्चों को सेक्स एजुकेशन देने पर हमेशा जोर रहा है. जब जब इस विषय पर कोई फिल्म आती है तब इसकी चर्चा होती है, लेकिन सोल्यूशन कोई नहीं बताता, यह फिल्म मूलतः किशोरे उम्र के लड़कों पर बनी है, मगर 18 साल से कम उम्र के बच्चे इसे देख नहीं सकते. इसलिए अमित राय द्वारा लिखित निर्देशित इस फिल्म को बनाने का मकसद कहां तक पूरा होगा, यह भी एक सवाल है.

कहानी : महाकाल के भक्त काति शरण मुद्गल की यह कहानी है. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. एक रात बेटा विवेक अपने दोस्त के घर पढ़ने जाता है, जहां बेहोश होने के कारण उसे •अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है. कांति जब डॉक्टरों से बात करते हैं तब कुछ अलग ही मामला सामने आ जाता है. इसके बाद स्कूल से विवेक की एक वीडियो क्लिप वायरल हो जाती है. उसे स्कूल से निकाल दिया जाता है. इससे कांति और विवेक दोनों परेशान है. संकट के इस समय भक्त के मार्गदर्शन के लिए भोलेनाथ अपने गण को भेजते हैं.

लेखन-निर्देशन : फिल्म का विषय ज्ञानवर्धक है. सेक्स एजुकेशन देना एक बड़ी समस्या है. इस फिल्म में भी इस मुद्दे पर चर्चा तो होती है, लेकिन कोई हल नहीं बताया गया है. ऊपर से यह बात भी तर्कसंगत नहीं लगती है कि इस विषय में बताने के लिए भगवान को क्यों अवतरित होना पड़ता है. फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शंकर के दूत के रूप में दिखाया गया है, फिर उनके पीछे नंदी क्यों चलते हैं? इसका भी कोई जवाब नहीं मिलता है. फिल्म के कुछ डायलॉग्स बेहद मार्मिक हैं. इंटरवल से पहले फिल्म कुछ दृश्यों में हंसाती है तो सेक्स वर्कर के सीन में इमोशनल कर देती है. प्रीक्वल 'ओएमजी' के मुकाबले इस बार का कोर्टरुम ड्रामा उतना दमदार नहीं लगता, फिल्मी परिवेश, गीत-संगीत, सिनेमैटोग्राफी आदि इसका मजबूत पक्ष हैं. कहानी का स्ट्रक्चर लगभग पहली फिल्म जैसा ही है.

एक्टिंग : पंकज त्रिपाठी ने कांतिभाई का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है. अक्षय कुमार का देव गण के रूप में मॉडर्न लुक भी अच्छा है. उन्होंने इस किरदार को अपने अंदाज में निभाया है. अगर यामी गौतम का किरदार अधिक दमदार होता तो विषय को ज्यादा प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सकता था. यामी ने अपना रोल बखूबी निभाया है. मुख्य किरदार के रूप में आरुष वर्मा ने किशोर उम्र के लड़कों की मनोदशा और भावनात्मक उथल-पुथल को बेहतरीन तरीके से पेश किया है. पवन मल्होत्रा की जज की भूमिका में कॉमेडी की झालर है.

प्लस प्वाइंट्स : विषय, एक्टिंग, परिवेश, सिनेमेटोग्राफी, गीत- संगीत. माइनस प्वाइंट्स : निर्देशन, कुछ संदर्भ, कोर्ट रूम ड्रामा, नाटकीय घटनाक्रम.

सारांश : सेक्स एजुकेशन की बात करती यह फिल्म इस मुद्दे को नई दिशा देती है, इसलिए इसे एक बार देखने में कोई दिक्कत नहीं है.


Malvika : Beautiful Indian Instagram Girl

Gadar 2 : दमदार डायलॉग देशप्रेम का जोश मसाला एंटरटेनर

सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटेड 'गदर 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है इसलिए एडवांस बुकिंग भी जमकर हुई है. यह साल 2001 में आई 'गदर: एक प्रेमकथा' का सीक्वल है. यदि आपने 'गदर' नहीं देखी तो कोई बात नहीं, 'गदर 2' की शुरुआत में ही पिछली कहानी की पूरी झलक दिखाई गई है. आइए, जानते हैं फिल्म कैसी है....

एक्टिंग : तारा सिंह के रूप में सनी देओल फिर छा गए हैं. उन्होंने पिता के जज्बातों को जितनी भावुकता से जिया है, उतनी ही जांबाजी से एक देशभक्त के किरदार को जीवित किया है. अमीषा के पास रोने-धोने, शरमाने से ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन उन्होंने अपना काम बखूबी किया है. 22 साल बाद भी उनका अंदाज बिल्कुल नहीं बदला है.. जीते के रोल में उत्कर्ष शर्मा को काफी स्क्रीन टाइम मिला है. लेकिन सनी देओल के बाद यदि सबसे ज्यादा प्रभावित किसी ने किया है, तो वह हैं विलेन मनीष वाधवा, उन्होंने अमरीश पुरी की कमी महसूस नहीं होने दी... खूंखार मेजर के रोल में उन्होंने परफेक्ट और सधी हुई एक्टिंग की. अन्य कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है.

कहानी - फिल्म साल 1971 के लाहौर में सेट की गई है, कहानी शुरु होती है, नाना पाटेकर की आवाज से, वह प्रीक्चल के साथ-साथ किरदारों का बैकग्राउंड बताते हुए तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) की जिंदगी में ले जाते हैं. पठानकोट में रहने वाले इस कपल का बेटा जीते (उत्कर्ष शर्मा) अब बड़ा हो गया है. तारा सिंह चाहता है कि जीते पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने, लेकिन जीते के सिर पर एक्टिंग का भूत सवार है. इससे नाराज तारा उसे पढ़ाई के लिए होस्टल भेज देता है. फिर बॉर्डर पर कुछ ऐसे हालात बनते हैं कि कर्नल रावत (गौरव चोपड़ा) के कहने पर तारा सिंह आर्मी की मदद करता है. लेकिन ऐसा द्विस्ट आता है कि उसका बेटा पाकिस्तान के मेजर जनरल हामिद इकबाल (मनीष वाधवा) की चंगुल में फंस जाता है, वह पहले ही इतकाम की आग में जल रहा है. क्योंकि तारा सिंह उसकी रेजीमेंट के 40 जवानों को मारकर सकीना को हिंदुस्तान ले गया था. तारा सिंह क्या करेगा, कैसे बेटे को बचाएगा, इसे प्रत्यक्ष देखना ही बेहतर है.

लेखन निर्देशन : 'मदर' फेम अनिल शर्मा ने सीक्वल का भी निर्देशन किया है. उनकी कहानी में नयेपन का अभाव है, मगर स्वाधीनता दिवस के ठीक पहले जिसकी दरकार थी, वही उन्होंने दर्शकों को परोसा है. शर्मा ने 'गदर' के ओरिजिनल फ्लेवर को बरकरार रखा है. फिल्म के डायलॉग इतने जबरदस्त है दर्शक कभी तालियां बजाने लगते हैं, तो कभी सीटियां कहानी की कमजोरी डायलॉग ही पूरा करते हैं, तारा सिंह का अंदाज भी दर्शकों में जोश भरता है. फिल्म एक्शन, इमोशन्स और देशभक्ति का परफेक्ट पैकेज है. दर्शक 'हिंदुस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाने से भी नहीं चूकते हैं. इस बार भी हैंडपंप वाला सीन है, लेकिन उसे उखाड़ने से पहले ही पाकिस्तानी दुश्मनों की जो हालत होती है, उससे मजा आ जाता है. मिथुन का म्यूजिक अच्छा है. सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है.

प्लस प्वाइंट्स : सनी देओल का जबरदस्त अंदाज, डायलॉग, एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और गीत-संगीत.

माइनस प्वाइंट्स : कहानी में नएपन का अभाव, एडिटिंग सारांश : स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक्शन और इमोशन के साथ-साथ - देशभक्ति के तड़के वाली इस मसाला एंटरटेनर को पूरे परिवार के साथ जरूर देखें, सनी देओल के डायलॉग और अंदाज के लिए भी इसे देख सकते हैं.



Malvika : Best Instagram Girl to Watch


Friday 11 August 2023

Malvika : Instagram Ki Khubsurat Haseena

Dosto mai aapke liye laya hu instagtam ki hot amd sexiest girl ki pics woh bhi sirf aapke liye. Malvika Instagram ki bahot hi haseen or talented girl hai jo ki bahot Achi reels to banati hi h sath hi apne fans ko bhi hamesha khush rakhti hai apni post se.


Malvika west side se belong karti hai or apni sister ishita ke sath Instagram par active hoti hai, malbika ko party karna, clubs me jana or masti karne ka bahot shauk hai.






Agar aapko bhi malvika ko instagram par follow karna hai to mujhey comments karna. 








Wednesday 9 August 2023

Yaddasht : Hot Web Series Tina Nandy

Yaddasht is an Indian web series in Hindi language that will be stream on the OTT platform Hunters. The web series stars Tina Nandy and Ashraf Saifi in lead roles. The web series was directed by S Rao and produced by RR under the production house RR Entertainment. It is a Hunters original web series.

Utkarsh wrote the story for the Yaddasht web series. The series’ cinematographers are Sumit and Sudesh, and the editor is Pintoo. The series is available in four different languages, including Hindi, Bengali, Tamil, and Telugu.


Cast

Tina Nandy

Ashraf Saifi

Priynka Chaurasia

Tuesday 8 August 2023

Kodaikanal : Hottest Web Series Of Priyanka

Priyanka is known for her performance in Dosti (Prime Play), Samay Yaatra (Prime Play), Ranjish (Hunters). She has made the audience crazy about her. Priyanka is one of the most talented and beautiful actress of B grade movies.

Lodaikanal is the new series where the actress gone partially nude with upper body showing her hot Avtaar. Kodaikanal is one of the bold series of her career and she got famous after that series.

Kodaikanal is a story of a man who falls in love with a girl from another state and met the girl os the hotel o kodaikanal where he found that the girl trapped him for a reason.






Comment in the comments section to know more abiut Priyanka.